Tuesday 17 January 2017

भारत और अमेरिका ने तीसरी दुनिया के देशों में सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

भारत और अमेरिका ने तीसरी दुनिया के देशों में सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका ने 14 जनवरी 2017 को तीसरी दुनिया के देशों में सहयोग किये जाने हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये. इस समझौता ज्ञापन पर मिलेनियम चैलेंज कारपोरेशन (एमसीसी) डाटा डेवलपमेंट पार्टनरशिप एडमिनिस्ट्रेशन (डीपीए) द्वारा वाशिंगटन में हस्ताक्षर किये गये. समझौता ज्ञापन की विशेषताएं •    भारत और अमेरिका आर्थिक विकास को बढ़ावा देने हेतु सेक्टर नीति सुधार, परियोजना और क्षेत्र प्रबंधन तथा परियोजना कार्यान्वयन द्वारा तीसरी दुनियों को परामर्श और तकनीकी सहायता भी दे सकते हैं. •    इस समझौते से दोनों देशों के मध्य सूचना एवं अनुभव को साझा किया जा सकता है. इससे दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे.  टिप्पणी द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन पर भारत द्वारा किये गये हस्ताक्षर अमेरिका के साथ किये जाने वाले सबंध मजबूती श्रृंखला का हिस्सा है. हाल ही में भारत एवं अमेरिका के मध्य निम्न समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित हुए हैं – •    जनवरी 2017 में इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) एवं यूएस सीईआरटी के मध्य साइबर सुरक्षा हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये. •    दिसंबर 2016 में भारत ने अमेरिका के साथ 5000 करोड़ का सुरक्षा समझौता किया. इसके तहत 145 एम-777 होवित्ज़र विमानों की खरीद हेतु समझौता किया गया. भारत सीईआरटी और अमेरिका सीईआरटी समझौते के मुख्य बिंदु •    इस समझौते का उद्देश्य साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देना है. •    हर देश के प्रासंगिक कानूनों, नियमों एवं विनियमों के साथ-साथ इस एमओयू के अनुसार भी साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ावा देना. •    संबंधित सूचनाओं का आदान-प्रदान सुनिश्चिात करना. •    इस कार्य को समानता, पारस्परिकता और पारस्परिक लाभ के आधार पर क्रियान्वित किया जाएगा.  

General properties of a Magnet ( चुम्बक के सामान्य गुणधर्म )

1. चुम्बक , लोहे के बुरादे एवं लोहे के छोटे - छोटे टुकड़े को आकर्षित करता है ।
2. स्वतंत्र रूप से लटकाया गया चुम्बक हमेशा उत्तर - दक्षिण दिशा में स्थिर रहता है।
3. प्रत्येक चुम्बक के दोनों ध्रुवों की ध्रुव शक्ति बराबर होती है।
4. दो चुम्बकों को सामन ध्रुवों में प्रतिकर्षण और अलग - अलग ध्रुवों में आकर्षण होता है ।
5. चुम्बक , अपनो आस-पास के चुम्बकीय पदार्थों में भी चुम्बकत्व पैदा कर देता है।

Magnet (चुम्बक )

ऐसा पदार्थ , जिसमें लोहे के छोटे - छोटे टुकड़े को आकर्षित करने का एवं स्वतंत्र रूप से लटकाए जाने पर उत्तर - दक्षिण में ठहर जाने का गुण विद्यमान हो, चुम्बक कहलाता है ।